प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड के संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, पालियादाहा के प्रांगण में बुधवार को झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, पाकुड़िया प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जुलियस सोरेन ने की. इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2025 में पाकुड़िया उच्च विद्यालय के छात्र जतन मुर्मू को जिले में सातवां स्थान प्राप्त करने पर एसोसिएशन की ओर से फूलों का बुके देकर सम्मानित किया गया. बताया गया कि जतन मुर्मू की प्रारंभिक शिक्षा संत जेवियर स्कूल, पालियादाहा में हुई थी और वे यहीं के छात्रावास में रहकर पाकुड़िया उच्च विद्यालय में पढ़ाई करते थे. बैठक में निजी विद्यालयों की मान्यता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि इन समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के माध्यम से जल्द सौंपा जाएगा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गब्रियल मुर्मू, सचिव हेमंत कुमार हांसदा, अनिल हांसदा, जिला परिषद प्रतिनिधि मुनिराम मरांडी, डोमन मुर्मू, सालभातोर मरांडी, इस्माइल हेम्बरम, विजय टुडू, कोरनेलियुस मरांडी, स्टेफन मुर्मू, सोलेमान मुर्मू, बोनीफस सोरेन, इसराएल हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है