19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में निकली भक्तिमय खाटू श्याम निशान यात्रा

पाकुड़ में श्याम सेवा मंडल की ओर से खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा शिव शीतला मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरी। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए भक्ति माहौल बनाते रहे। बाहर से आए कलाकारों ने भक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष पुरण डोकानिया ने बताया कि यह यात्रा 2015 से आयोजित हो रही है, जिसमें मारवाड़ी समाज के सभी लोग भाग लेते हैं। निशान यात्रा बलिदान और विजय का प्रतीक है और भक्त इसे मनोकामना पूरी करने के लिए barefoot खाटू तक निशान लेकर पहुंचते हैं। इस अवसर पर क्षेत्र में उत्सव और भक्ति का माहौल रहता है।

प्रतिनिधि, पाकुड़. श्याम सेवा मंडल की ओर से रविवार को शिव शीतला मंदिर परिसर से खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गयी. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. निशान यात्रा शिव शीतला मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर शहर के गांधी चौक, अंबेडकर चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती हुई गुजरी. श्रद्धालु श्याम बाबा के जयकारे लगाते रहे, जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा. बाहर से आये कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. उन्होंने प्रमुख चौक-चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष पुरण डोकानिया ने बताया कि पाकुड़ शहर में वर्ष 2015 से श्याम बाबा के निशान यात्रा के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमें मारवाड़ी समाज के सभी महिला, पुरुष व बच्चे भाग लेते हैं. इसके अतिरिक्त हिरणपुर, महेशपुर, धूलियांन जैसे अन्य स्थानों से भी श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि खाटू श्याम निशान यात्रा एक पवित्र यात्रा है, जिसमें भक्त खाटू श्याम मंदिर में निशान चढ़ाते हैं. खाटू श्याम की निशान यात्रा इसलिए निकाली जाती है क्योंकि यह बलिदान और विजय का प्रतीक मानी जाती है. भक्त मनोकामना पूरी करने के लिए नंगे पैर, रिंग्स के खाटू तक ध्वज या निशान लेकर जाते हैं. यह यात्रा खाटू श्याम द्वारा महाभारत में दिये गये बलिदान और धर्म की विजय के प्रति उनके समर्पण का सम्मान करती है. निशान यात्रा में बाहर से कलाकार मंगाए जाते हैं, जो भक्ति गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इस प्रकार पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति में डूबा रहता है. मौके पर शिबू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अनिल गोयल, निर्मल टेबडीबाल, सुरेश बाकलीवाल, प्रवीन जैन, प्रमोद डोकानिया, निर्मल जैन, अतुल अग्रवाल, अवधेश सिंह, मोहन टिबड़ेवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel