आस्था व उल्लास के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का समापन प्रतिनिधि, पाकुड़. उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ चार दिनों तक चलने वाला छठ पर्व मंगलवार को संपन्न हो गया. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड इलाकों में रात 2 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. डीसी मनीष कुमार ने छठ घाट पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शहर के कालीभषाण, टीन बांग्ला, शीतला मंदिर, साधु पोखर, रामसागर पोखर, काली सागर पोखर आदि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी, जैसे ही सूर्य देव के दर्शन हुए व्रतियों व भक्तों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने गुड़ खाकर, चीनी नींबू का शरबत पी कर प्रसाद ग्रहण किया और व्रत का समापन किया. इसके पूर्व 27 अक्तूबर की शाम को लोगों ने छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने आधे घंटे से ज्यादा पानी में खड़े रहकर सूर्य की उपासना कर मां छठी मईया से विनती की. छठ पूजा को लेकर उत्साह चरम पर था. छठ समिति व जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. घाटों पर रोशनी की व्यापक व्यवस्था थी. श्रद्धालुओं व परिजनों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. रंग बिरंगी लाइटों से घाट जगमग कर रहा था. कई घाटों पर पानी के फव्वारे भी लगाए गए थे. किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसे लेकर घाटों पर ट्यूब की व्यवस्था की गयी थी. वहीं छठ पूजा समिति के लोग श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे लेकर सक्रिय थे. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

