लिट्टीपाड़ा. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शुक्रवार को दुमगो गांव में ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान मागा पहाड़िया ने की. ग्रामसभा में बीडीओ संजय कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना है और योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. ग्रामसभा में उप मुखिया चंद्र देव पहाड़िया, पंचायत सचिव अमित कुमार और प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास ने मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान सड़क, पेयजल, सिंचाई, सामुदायिक भवन, कब्रिस्तान और धूमकुडिया जैसे कार्यों का चयन किया गया. सभी चयनित योजनाओं को 02 अक्तूबर को विशेष ग्रामसभा में पारित किया जायेगा. मौके पर ग्रामीणों और कर्मियों ने ग्राम विकास के लिए नजरी नक्शा तैयार किया. ग्राम लीडर का भी चुनाव किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

