लिट्टीपाड़ा. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामसभा का आयोजन मंगलवार को बड़ा घाघरी पंचायत अंतर्गत छोटा घाघरी गांव में हुआ. ग्रामसभा का उद्देश्य जनजातीय विकास एवं परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थानों को सशक्त बनाना था. ग्रामसभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान असुनता हांसदा ने की. इस दौरान पंचायत सचिव जाफरान अंसारी और रोजगार सेविका मालोती मुर्मू, बीडब्ल्यूओ केसी दास मौजूद थे. ग्रामीणों को बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सभी विभागों के आपसी समन्वय से ग्राम की वास्तविक जरूरतों और योजनाओं का चयन किया गया, जिसे 02 अक्तूबर को विशेष ग्रामसभा में पारित किया जायेगा. कहा कि यह पहल जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने तथा विकास की गति और तेज करने में सहायक सिद्ध होगी. सभा में ग्राम की नजरी नक्शा तैयार करने की रूपरेखा भी बनाई गयी है. मौके पर राजेन्द्र हांसदा, ग्राम लीडर बेरनेट मरांडी, सुनीता हांसदा, दिनेश मरांडी, ईगणेश मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

