10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान व निष्कासन की मांग

पाकुड़ में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान व निष्कासन की मांग

भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जिले में वैध और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से निष्कासित करने की मांग की गई. ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें भारत से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसी क्रम में उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पाकुड़ जिले में बिना वैध दस्तावेजों या वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शीघ्र कार्रवाई करेगा, जिससे आम जनता का विश्वास बना रहे. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रूपेश भगत, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष संपा साहा, विवेकानंद तिवारी, अनुग्रहित प्रसाद साह, जयंत मंडल, कामेश्वर दास, शबरी पाल, विश्वनाथ भगत, शर्मिला रजक, सुशांत घोष, सपन दुबे, पवन भगत, सादेकुल आलम, सुशील साह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel