23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी-एसपी ने की पर्यावरण बचाए रखने की अपील

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पाकुड़ प्रखंड स्थित दादपुर पंचायत के कुसमाडांगा गांव में पौधारोपण किया.

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पाकुड़ प्रखंड स्थित दादपुर पंचायत के कुसमाडांगा गांव में पौधारोपण किया. लोगो से पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पौधरोपण की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि जल जंगल जमीन की सुरक्षा पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है. इसके लिए पौधरोपण अवश्यकता है. पौधरोपण से मिट्टी का कटाव रूकेगा, भू-गर्भीय जलस्तर ऊपर आयेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पूरे जिले में 3 महीने के अंदर 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रकृति से बढ़कर कुछ है नहीं. प्रकृति की अगर हम इज्जत करेंगे तो प्रकृति भी हमारा सम्मान करेगी.

कुसमा फाटक वाया पथ का होगा चौड़ीकरण : तनवीर

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि पाकुड़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. उपायुक्त के नेतृत्व में पाकुड़ जिला कई पैरामीटर में अव्वल है. बताया कि पाकुड़ अन्तर्गत पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ से पाली गगन पहाड़ी पश्चिम बंगाल बॉर्डर वाया कुसमा फाटक पथ चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. अबुआ आवास योजना के तहत दादपुर पंचायत के लाभुक पुष्पा देवी व नमिता देवी को गृह प्रवेश कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel