संवाददाता, पाकुड़ जिले में शुक्रवार और शनिवार को हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया. पाकुड़ शहर में शनिवार को, जबकि अन्य इलाकों में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन होली खेली गयी. इस दौरान रंग-गुलाल से पुरा जिला सराबोर रहा. अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर सहित अन्य इलाकों में शुक्रवार को ही होली खेली गयी. लोगों ने सुबह खूब रंग-गुलाल से होली खेली. जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को डीसी और एसपी आवास में पदाधिकारियों ने जमकर होली खेली. होली के पारंपरिक गीतों पर लोगों ने नृत्य किया. डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी के साथ होली मनायी व बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

