लिट्टीपाड़ा. उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लिट्टीपाड़ा बाजार स्थित साप्ताहिक हाट का भी निरीक्षण किया. एसडीओ साइमन हेंब्रम से इससे जुड़ी जानकारी ली. उपायुक्त ने बाजार के समीप स्थित सरकारी भवनों की स्थिति के बारे में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार से जानकारी ली. वहीं जर्जर पड़े डाक बंगला की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने बताया कि यह भवन पूर्व में सर्किट हाउस की तरह उपयोग में लाया जाता था, लेकिन जर्जर होने के कारण वर्षों से बेकार पड़ा है. वर्तमान में किसी भी उच्च अधिकारी या जनप्रतिनिधियों के ठहरने के लिए वन विभाग के बंगले का उपयोग किया जाता है. एसपी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर रामनवमी जुलूस के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि बजरंगबली मंदिर परिसर में हर वर्ष रामनवमी पर हरि कीर्तन होता है, लेकिन जुलूस नहीं निकाला जाता. रामनवमी और ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने और क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने की अपील की. मौके पर डीएसपी दयानंद आजाद, हिरणपुर बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, रंजन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है