22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी व एसपी ने पौधरोपण कर की पर्यावरण बचाए रखने की अपील

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पाकुड़ प्रखंड स्थित दादपुर पंचायत के कुसमाडांगा गांव में पौधरोपण किया.

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पाकुड़ प्रखंड स्थित दादपुर पंचायत के कुसमाडांगा गांव में पौधरोपण किया. लोगो से पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पौधरोपण की अपील की. डीसी ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है. इस लिए अधिक से अधिक पौधरोपण किए जाने की अवश्यकता है. पौधरोपण से मिट्टी का कटाव रूकेगा, भू-गर्भीय जलस्तर ऊपर आयेगा. वहीं भविष्य में लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा. उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण का संबंध हमारे जीवन से है. हमें भी पर्यावरण के लिए कुछ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण काफी जरूरी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पूरे जिले में तीन महीने के अंदर एक लाख पौधे लगाए जायेंगे. कहा कि प्रकृति से बढ़कर कुछ है ही नहीं. प्रकृति की अगर हम इज्जत करेंगे सम्मान करेंगे तो प्रकृति भी हमारा सम्मान करेगी. डीसी-एसपी ने बाजार समिति स्थित निर्वाचन वाटिका में पौधरोपण किया. वहीं, सभी बीडीओ व सीओ ने भी पौधरोपण किया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि पाकुड़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. उपायुक्त के नेतृत्व में पाकुड़ जिला कई पैरामीटर में अव्वल है. उन्होंने ने सभी को बताया कि पाकुड़ अंतर्गत पाकुड़- बरहरवा मुख्य पथ से पाली गगन पहाड़ी पश्चिम बंगाल बॉर्डर वाया कुसमा फाटक पथ को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी. इस दौरान अबुआ आवास के दादपुर पंचायत के लाभुक पुष्पा देवी व नमिता देवी को गृह प्रवेश कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel