नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले भर में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया. विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने देर शाम तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया. सेंट डॉन बॉस्को स्कूल में भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय प्रांगण में छात्रों ने गीत, नृत्य, भाषण और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शायी. प्राचार्य शिव शंकर दुबे ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं. छात्र चाहे किसी भी क्षेत्र में जायें, उन्हें अपने गुरुजनों का आदर करते हुए शिक्षा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ना चाहिए. शिक्षक भी पूरी ईमानदारी से, बिना किसी भेदभाव के बच्चों के भविष्य को निखारने में अपना योगदान दें. तभी शिक्षक दिवस मनाना सही मायने में सफल होगा. वहीं चतुर डांस अकादमी में भी शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. निदेशक महेंद्र मड़ैया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अकादमी के छात्रों ने शिक्षकों को विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया. साथ ही नृत्य के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर डांस शिक्षक गौरांगो, रोमियो और पिंटू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

