हिरणपुर. तोड़ाई विपतपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक पर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर अवैध निकासी करने का आरोप लगा है. केंदुआ पंचायत के पहाड़पुर निवासी सोहन टुडू समेत कई ग्राहकों ने इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक तोड़ाई में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि सीएसपी संख्या 9931187126 का संचालन जयंती देवी करतीं हैं. 12 अगस्त को सीएसपी संचालक के पति मानिक मंडल ने केवाईसी के नाम पर सोहन टुडू का फिंगरप्रिंट लिया. बाद में खाते की जांच में पाया गया कि उसी दिन 10 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. पीड़ितों का आरोप है कि निकासी के बाद कोई पर्ची नहीं दी जाती और खाता फ्रिज होने पर उसे अनफ्रीज कराने के लिए आधी राशि की मांग की जाती है. इस मामले में जयंती देवी के पति मानिक मंडल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. वहीं प्रभारी शाखा प्रबंधक अपूर्व कुमार ने कहा कि शिकायत की जानकारी रीजनल ऑफिस को भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

