हिरणपुर. बकरीद पर्व से दो दिन पूर्व गुरुवार को मवेशी हाट में बकरे की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हाट में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मुख्य सड़क किनारे भी बकरे की खरीद बिक्री को लेकर भीड़ जमा थी. उमस भरी गर्मी के बावजूद बकरा खरीदने वालों का उत्साह कम नहीं हुआ. पाकुड़ व हिरणपुर से सटे सभी इलाकों के लोगों ने हाट में बकरे की खूब खरीदारी की. कुछ लोग तो पाकुड़ से सटे पश्चिम बंगाल से भी आकर बकरे की खरीदारी करते नजर आए. इधर, इस बार बकरे की खरीदारी में महंगाई का असर भी देखने को मिला. 7 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक बकरे बिके. हालांकि 10 से 20 हजार के बकरे की डिमांड ज्यादा रही. गौरतलब हो कि आगामी सात जून को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. इसी को लेकर इस सप्ताह का गुरुवार साप्ताहिक हाट बेहद खास रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है