प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में चक्रवर्ती तूफान मोंथा से फसल की हुई क्षति का आकलन किया जायेगा. इसके बाद किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित किया जायेगा. इसे लेकर कृषि विभाग तैयारी में जुटा है. जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान मोंथा से जिलेभर में धान की फसलों को नुकसान की आशंका है. किसानों के हित को देखते हुए कृषक मित्रों को हुई क्षति का आकलन करने का निर्देश दिए गये हैं. कृषक मित्रों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने इलाके में क्षतिपूर्ति का लाभ दिलाने के लिए किसानों को जागरूक करें. कृषक क्षतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए 14447, फार्म मित्र एप व कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि उपरोक्त दिए गये पोर्टल या कृषि रक्षक पोर्टल पर जारी नंबर पर शिकायत दर्ज करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

