प्रतिनिधि, पाकुड़. चक्रवाती तूफान मोंथा से हुई क्षति के मद्देनज़र सोमवार को सीओ कुमार अरविंद बेदिया ने शहर सहित विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हिरानंदनपुर पंचायत के तलवाडगा, शहरकोल के दुर्गापुर और संग्रामपुर क्षेत्रों का दौरा किया गया. इस दौरान आंशिक और व्यापक रूप से हुई क्षति का जायजा लिया गया. सीओ कुमार अरविंद बेदिया ने बताया कि बीते दिनों आए चक्रवाती तूफान मोंथा से हुई क्षति को लेकर गांव और शहर दोनों क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. शहर में निरीक्षण के क्रम में कुछ स्थानों पर आंशिक क्षति की जानकारी प्राप्त हुई है. वहीं ग्रामीण इलाकों में फसल को अधिक नुकसान होने की संभावना जताई गयी है. आंशिक और व्यापक क्षति को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके लिए राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. कर्मचारियों को समय पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. तैयार रिपोर्ट को अनुमंडल पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं पीड़ितों से अपील की गयी है कि वे अपनी क्षति की जानकारी कार्यालय को अवश्य दें ताकि समय रहते सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत उन्हें लाभ दिलाया जा सके. ज्ञात हो कि झारखंड में चक्रवाती तूफान मोंथा का गहरा असर किसानों पर पड़ा है. इससे खेतों में खड़ी धान की फसलें प्रभावित हुई हैं. कई जिलों में किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है. तैयार धान की बालियां गिर गयी हैं. खेतों में जलभराव हो गया है और कटाई के लिए रखी फसलें खराब हो रही हैं. धान के अलावा आलू और सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

