22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईदगाह की साफ-सफाई शुरू, नमाज के लिए हो रहे इंतजाम

पाकुड़िया. ईद की तैयारियां जोरों पर हैं. नमाज की व्यवस्था को लेकर ईदगाह की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

पाकुड़िया. ईद की तैयारियां जोरों पर हैं. नमाज की व्यवस्था को लेकर ईदगाह की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमाज अलग-अलग समय पर अदा की जायेगी. बड़ी संख्या में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए कमेटी की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. ईदगाह परिसर और उसके आसपास साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है, ताकि नमाज अदा करने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. माह-ए-रमजान की तरह ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार भी चांद देखने के बाद मनाएंगे. इस बार 29 रोजे पूरे होने की संभावना अधिक है. यदि रविवार शाम को चांद नजर आ जाता है तो ईद सोमवार को मनाई जाएगी, अन्यथा मंगलवार को त्योहार मनाया जायेगा. ईद पर्व लेकर प्रशासन भी सतर्क है. बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel