लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के रोडगो स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विधायक हेमलाल मुर्मू ने की. बैठक में आदिवासी समाज के जोग मांझी, ग्राम प्रधान, गुड़ीत, नायकी समेत जनप्रतिनिधि शामिल हुए. विधायक ने कहा कि आदिवासी सरना धर्म कोड लागू करने के बाद ही जातीय जनगणना हो. कहा कि आदिवासी समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को संवैधानिक मान्यता दिलाने की दिशा में यह एक अहम कदम होगा. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को दी. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. इसमें ग्राम स्तर पर समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों का सहयोग अपेक्षित है. विधायक ने बैठक में स्पष्ट किया कि यदि गांव में कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो इसकी जानकारी उन्हें तुरंत दी जाए, ताकि समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, केंद्रीय समिति सदस्य विकास मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, प्रखंड सचिव जावेद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा, संगठन सचिव शामियल मुर्मू, वरिष्ठ कार्यकर्ता दानीएल किस्कू, दिनेश मुर्मू, आंसूर आलम मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है