19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ठ और नाईट ब्लड सर्वे का पाकुड़ में अभियान तैयारी

पाकुड़ प्रखंड कार्यालय में कुष्ठ व नाइट ब्लड सर्वे अभियान की टास्क फोर्स बैठक हुई। बीडीओ समीर अलफ्रेड मुर्मू और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के के सिंह ने बताया कि 10 से 26 नवंबर तक शहरी क्षेत्र में कुष्ठ खोजी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए सहिया साथियों को कुष्ठ रोग की पहचान, लक्षण, सर्वे प्रक्रिया और रिपोर्टिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही, 31 अक्टूबर से नाईट ब्लड सर्वे के दो शिविर मौलाना चौक व आसनढीपा में लगाए जाएंगे, जहां फाइलेरिया की जांच के लिए रात्रि रक्त नमूना लिया जाएगा। यह अभियान स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने व रोग नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण है।

प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को कुष्ठ व नाईट ब्लड सर्वे अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई. बीडीओ समीर अलफ्रेड मुर्मू और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के के सिंह समेत अन्य लोग बैठक में उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुष्ठ व नाईट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. आगामी 10 से 26 नवंबर तक कुष्ठ खोजी अभियान चलेगा, जिसके लिए सहिया साथियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. सीएचसी के अंतर्गत सभी सहियाओं को कुष्ठ रोग की पहचान, लक्षण, सर्वे प्रक्रिया और रिपोर्टिंग की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इसके अतिरिक्त, शहर में 31 अक्तूबर से नाईट ब्लड सर्वे के लिए दो शिविर, मौलाना चौक व आसनढीपा में लगाए जाएंगे, जिनमें फाईलेरिया से संबंधित जांच की जाएगी. यह एक रात्रि रक्त नमूना जांच है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel