प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल में फरक्का-मालदा सीमा पर स्थित बीएसएफ कैंप की महिला पुलिसकर्मियों ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं, जिसके लिए बीएसएफ जनसंपर्क विभाग ने उन्हें बधाई दी है. बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की तीन महिला कांस्टेबलों ने बीएसएफ मालदा सेक्टर में आयोजित 12 सप्ताह के कठिन ड्राइविंग और मेंटेनेंस प्रशिक्षण को न केवल सफलतापूर्वक पूरा किया, बल्कि परीक्षा परिणामों में पुरुष प्रतियोगियों से भी बेहतर प्रदर्शन करके महिलाओं की क्षमता को साबित कर दिया है. निस्संदेह, बीएसएफ की इन तीन महिला कांस्टेबलों के सराहनीय प्रदर्शन ने बल में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के प्रयासों को नई दिशा और ऊर्जा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

