पाकुड़िया. बीपीओ जगदीश पंडित ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जोड़ें, गड्ढा कोड़ें कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. बीपीओ ने हरिपुर एवं चौकिशाल गांव में पौधरोपण कार्य का जायजा लिया. लाभुक सिमोन टुडू, लोहाराम भगत आदि ग्रामीणों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मौके पर ही कार्यस्थल का लेआउट तैयार कर कनीय अभियंता को प्राक्कलन के अनुरूप जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रखंड में 250 एकड़ भूमि में पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. 10 अप्रैल तक गड्ढे खोदने का कार्य पूरा कर ट्रेंच कटिंग के कार्य में मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया गया है. बीपीओ ने कहा कि यह योजना न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगी, बल्कि लाभुकों को आजीविका और रोजगार भी प्रदान करेगी. मौके पर मुखिया अनिता सोरेन, मोनिका सोरेन, हिरदयानंद भगत, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित कई लाभुक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

