पाकुड़िया. प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 का सामाजिक अंकेक्षण के बाद प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. इस अवसर पर ज्यूरी के रूप में प्रखंड उप प्रमुख अर्चना देवी, जिला स्तरीय पर्यवेक्षक तिवारी, कंचन मंडल, बीपीओ उज्ज्वल अल्फ्रेड मरांडी और अजय रोबिन मौजूद रहे. जनसुनवाई के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहलीबोना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनियापसार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जो कमियां पाई गयी थीं, उनके अनुपालन प्रतिवेदन शिक्षकों ने प्रस्तुत किए, जहां कमियां पाई गई वहां ज्यूरी ने सुधार करने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

