पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बुधवार को तेतुलिया पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने उच्च विद्यालय चौकिशाल एवं तेतुलिया पंचायत भवन पहुंचकर कचरा प्रबंधन के लिए निर्मित भस्मक एवं डस्टबिन योजना की स्थिति का जायजा लिया. बीडीओ ने तेतुलिया पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चयनित लाभार्थी के स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं पंचायत भवन परिसरों में भस्मक का निर्माण किया जाना है, जिससे कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाया जा सके. बीडीओ ने बीपीओ जगदीश पंडित और सहायक अभियंता रोहित गुप्ता को निर्देश दिया कि वे मानक एवं प्राक्कलन के अनुरूप कार्य जल्द से जल्द पूरा करायें. मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, मुखिया मोनिका सोरेन, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लाभुक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

