हिरणपुर. त्याग और बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा ईदगाहों व मस्जिदों में मनाया गया. सभी ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ सुबह से जुटनी शुरू हो गयी थी. प्रखंड मुख्यालय के हाथकाठी पहाड़ी ईदगाह में मौलाना अब्दुल्ला कासमी सल्फी एवं कमलघाटी मदरसा में मौलाना इस्माइल मोजहिरी ने नमाज अदा की. समाज के लिए अमन-चैन की दुआएं मांगी. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मोहनपुर, गोविंदपुर, डांगापाड़ा, दराजमाठ आदि जगहों में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएमओ राजेश कुमार, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह पुलिसबल के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है