फरक्का. बहरामपुर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 15 प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेज दिया. बहरामपुर के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि मजदूरी के लिए उत्तर प्रदेश गये प्रवासी मजदूरों को कथित रूप से बांग्लादेश के समझकर गिरफ्तार कर रोक लिया गया था. इसके बाद बहरामपुर पुलिस ने हस्तक्षेप कर उनकी बांग्लादेशी न होने की पुष्टि की. इसके बाद नूर मोहम्मद शेख (33), एजाज शेख (51), हजरत शेख (31), मोरजल शेख (62), सोहोसेन शेख (28), मोहो शेख (29), अनरुल शेख (60), कुर्बान शेख (34), मोहसेन शेख (34), मोहम्मद शेख (51), सिंटू शेख (51), हीरालाल शेख (27), सैफुल शेख (24), सभी घर दोशीमनापाड़ा, जादूपुर निवासी मो अरशद शेख (29) एवं हलसानापाड़ा निवासी मीर अब्दुल करीम (51) को उनके घर वापस भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

