संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत अंतर्गत टूटरापहाड़ गांव में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका चयन को लेकर ग्रामसभा हुई. इस दौरान कुल चार अभ्यर्थियों ने ग्रामसभा में के आवेदन प्रस्तुत किए. विचार-विमर्श में यह पाया गया कि तीन आवेदिका पोषक क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर की निवासी हैं, जो आंगनबाड़ी सेविका चयन के मानकों के अनुरूप नहीं है. परिणामस्वरूप उनके आवेदनों को अमान्य कर दिया गया. वहीं, पोषक क्षेत्र के बामनी पहाड़िन का चयन आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए किया. चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. मौके पर बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता, सीडीपीओ अजय कुमार गुप्ता सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

