पाकुड़ नगर. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर लगाया गया. इसमें पाकुड़ बीएड कॉलेज एनएसएस इकाई-एक की स्वयंसेविका स्वास्तिका रानी का चयन हुआ है. अब वह क्रमशः राज्य स्तरीय, क्षेत्र स्तरीय व अंत में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चयन शिविरों में भाग लेकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. हमारी छात्रा ने अनुशासन और परिश्रम का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत की है. हमें पूर्ण विश्वास है कि स्वास्तिका रानी आने वाले चरणों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी. स्वास्तिका रानी ने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह मेरे लिए प्रेरणादायक है. मैं पूरी मेहनत और लगन से आगामी चरणों में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगी. महाविद्यालय और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शंकर कुमार कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

