पाकुड़िया. पाकुड़िया प्रखंड में बाबा बिरसा क्लब बाड़ीटोला पलियादाहा के आयोजन में स्व. छुतार मरांडी की स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संत जेवियर स्कूल मैदान पर खेला गया. मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पिंकी उपासना मरांडी थीं. फाइनल की शुरुआत दिवंगत छुतार मरांडी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और मौन रखकर की गयी. मुकाबला एफसी मास्टर और औरपाड़ा ए टीम के बीच हुआ, जिसमें औरपाड़ा ए ने 1-0 से जीत हासिल की. विजेता, उपविजेता और सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष साइमन मराडी, सचिव राकेश टुडू, कोषाध्यक्ष सेकेन बास्की, ग्राम प्रधान मोतीलाल टुडू तथा झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष निवारण मरांडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

