पाकुड़िया. उत्क्रमित नव प्राथमिक विद्यालय पाथरडांगा में सहायक अध्यापक संघ की मासिक बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बाबलू गोस्वामी ने की. प्रखंड अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि 22 मई से 4 जून तक विद्यालय में ग्रीष्मावकाश है. इस दौरान हमें अपने पारिवारिक कार्यों के साथ-साथ विभागीय कार्यों को भी करना है. स्कूली बच्चों का प्रोग्रेशन सहित अन्य सभी प्रकार के पंजी का संधारण आदि करना, टेट पास साथियों के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन बीआरसी में जमा करने को कहा गया. प्रखंड सचिव मनका मरांडी ने सांगठनिक मजबूती पर बल दिया. कहा कि हम एकजुट होकर किसी भी प्रकार के समस्याओं का समाधान करेंगे. बैठक में मई का अनुपस्थिति जमा किया गया. मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष शक्ति भगत, संजय पान, दशरथ राय, सन्तोष भगत, सोने बास्की, सन्तोना मेरी, सन्तोषीनी हेम्ब्रम, सरोजिनी टुडू, नाथानिएल टुडू, जाहिद अंसारी, इस्लाम अंसारी, विश्वप्रिय भरारी, श्यामल घोष, विमला सोरेन, उर्मिला बास्की, रमेश हेम्ब्रम, विश्वनाथ साह, सुहागिनी मुर्मू, उमेश हेम्ब्रम, रोजमेरी मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है