खरना संपन्न. जिले भर के छठ घाट सज-धजकर तैयार
प्रतिनिधि, पाकुड़. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन, रविवार को खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया. दिन भर उपवास के बाद, शाम को व्रतियों ने चावल, गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार किया. सूर्य देव और छठ मां की पूजा अर्चना कर गुड़ की खीर का भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही तैयारी चल रही थी, जिसमें श्रद्धालु और परिवार के सदस्य जुटे हुए थे. आस-पास के लोग, जिनके यहां छठ पर्व नहीं हो रहा था, उन्हें भी खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया. इस प्रकार खरना पर्व देर शाम संपन्न हुआ.अर्घ्य देने को लेकर जिले भर के 56 घाट तैयार, सुरक्षा में 300 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों के ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पर्व की धूम है. सड़कों और घाटों पर छठी मैया के भक्तिमय गीत गूंज रहे हैं. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन होगा. जिला प्रशासन और छठ समितियों द्वारा घाटों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.छठ पूजा को लेकर 300 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है ड्यूटी में
मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि छठ पर्व के लिए जिले में 56 घाट चिन्हित किए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी घाटों पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने जिलावासियों से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में देने की अपील की है ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.नगर परिषद क्षेत्र के 15 घाटों में मनाया जाएगा छठछठ समितियों द्वारा सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 15 छठ घाटों पर पर्व मनाया जा रहा है. घाटों की साफ़-सफ़ाई का कार्य पूरा कर लिया गया है और पानी को स्वच्छ बनाने के लिए चूना इस्तेमाल किया गया है. छठ घाटों पर खराब लाइटों को भी ठीक कर दिया गया है. श्रद्धालुओं से गहरे पानी में न जाने का निवेदन है.
छठ पर्व के दूसरे दिन बाजारों में रही रौनक
छठ पर्व के दूसरे दिन खरना को लेकर बाजारों में भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री खरीदी, जिससे फल और फूलों के दाम बढ़ गए. गेंदा फूल की माला जो पहले दस रुपए प्रति लड़ी थी, वह बीस रुपए प्रति लड़ी बिकी. गन्ने भी बीस से तीस रुपए प्रति पीस बिके. फल विक्रेताओं के अनुसार, खरना पर पूजन सामग्री की खूब खरीदारी हुई और इस बार पिछले वर्ष की तुलना में पूजन सामग्री में पांच से दस रुपए की वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

