प्रतिनिधि, पाकुड़. शहरवासियों के लिए इलाज व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर नप क्षेत्र के छोटी अलीगंज, कूड़ापाड़ा व तांतीपाड़ा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे. यह स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बनाई जायेगी. यह मोहल्ले क्लीनिक की जगह सरकारी संपत्तियों पर खोले जाएंगे. यह जानकारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने दी. बताया कि शहर में छोटी अलीगंज, कूड़ापाड़ा व तांतीपाड़ा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जायेगा. छोटी अलीगंज में बनाने का काम किया जा रहा है. बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकारी पहल है जो मुफ्त इलाज दवाइयां और जांच सुविधा प्रदान करती है. इस पहल के तहत हर लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. बताया कि सामान्य बीमारी के इलाज के लिए सदर अस्पताल व निजी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. बीपी शुगर जांच से दवा तक इन आरोग्य मंदिर में मुफ्त मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

