प्रतिनिधि, पाकुड़. सत्य साईं बाबा संगठन की ओर से रविवार को बैंक कॉलोनी स्थित साई बाबा मंदिर में अखंड ग्लोबल भजन का समापन किया गया. संगठन जिलाध्यक्ष देवकांत ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष में बैंक कालोनी स्थित साईं बाबा के मंदिर में अखंड ग्लोबल भजन किया जा रहा था. रविवार को समापन किया गया है. इस अवसर पर हिरणपुर प्रखंड में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. करीब 113 रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया है. वहीं इसके अलावा शिविर का आयोलन कर 41 जरूरतमंद लोगों को वस्त्र व फूड पैकेट भी प्रदान किया गया. बताया कि सत्य साई जी कहा करते कि भजन का मुख्य उद्देश्य केवल ईश्वर को बुलाना नहीं, बल्कि अपने भीतर के ईश्वर को जागृत करना है. इसी उदे्ेश के साथ कीर्तन का आयोजन किश गया है. मौके पर ज्योति ठाकुर, अनिरुद्ध ठाकुर, अभिजीत घोष, नीतीश कुमार, सुशांत दुबे, अमित कुमार मिश्रा, नीतीश चटवानी, सुशांत ओझा, सुष्मिता मंडल, पिंकी घोष, निशांत ओझा, आशा देवी, रवि ठाकुर, चंद्रशेखर प्रमाणिक, निर्मल यादव, पूर्णिमा मिश्रा समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

