पाकुड़ नगर. ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में बुधवार की रात एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र स्थित विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने होटलों में रजिस्टरों की जांच की और सभी कमरों की तलाशी ली. वहां ठहरे लोगों की पहचान पत्रों का मिलान भी किया. जांच के दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिले. एसडीओ ने बताया कि बाहरी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न फैलाये, इसे सुनिश्चित करने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि ईद, सरहुल और रामनवमी के त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो. जांच अभियान में एसडीपीओ डीएन आजाद, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

