15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदि सेवा केंद्र किया गया उद्घाटन

उपायुक्त मनीष कुमार ने महेशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आदिवासी समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए आधुनिक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन सुविधा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका परामर्श प्रदान करेगा। उद्घाटन के बाद ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर बनाने और योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया गया। 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में योजनाओं को पारित किया जाएगा। कार्यक्रम में वृक्षारोपण हुआ और राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छता अभियान, एवं महिला सशक्तिकरण की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों ने इस पहल को ऐतिहासिक मानकर सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने महेशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आदि सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र आदिवासी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए स्थापित किया गया है. यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन सुविधा, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका संबंधी परामर्श मिलेगा. उद्घाटन के बाद ग्राम सभा में उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर बनाने और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य बताया. उपायुक्त ने यह भी बताया कि ग्राम सभा में पहचानी गई योजनाओं को 2 अक्तूबर को विशेष ग्राम सभा में पारित किया जाएगा. कार्यक्रम में वृक्षारोपण हुआ और सभी को राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शपथ दिलाई गई. जलापूर्ति, आवास, स्वच्छता, पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. ग्रामीणों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel