पाकुड़. एसडीपीओ आवास के सामने शनिवार को मुख्य सड़क पर 11 हजार वोल्ट के तार में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गयी. आग की तेज लपटें उठते देख आसपास के लोगोंं में अफरा-तफरी मच गयी. सड़क किनारे खड़ी बाइक आग की चपेट में आने से बच गयी. लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

