पाकुड़िया : प्रखंड के श्याम सुंदरपुर से राजपोखर जाने वाली आरइओ सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. पंचायत के मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरइओ के कार्यपालक अभियंता व डीसी से अधूरे सड़क का निर्माण पूरा कराने की मांग की है.
मुखिया सबिता हेंब्रम व सुशील मुमरू, मोहनलाल सोरेन, एंथोनी टुडू, निकुलश मरांडी आदि ने बताया कि आरइओ द्वारा सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था. ग्रेड टू कार्य करने के बाद संवेदक ने काम को अधूरा छोड़ दिया. इस कारण प्रतिदिन ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है.