पाकुड़ : प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीइइओ रामनरेश राम ने की. जिसमें प्रखंड के 24 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए बीइइओ श्री राम ने कहा कि विद्यालय में नामांकित ड्रॉप आउट बच्चों को विशेष ध्यान देकर पठन-पाठन करना है.
उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सामान्य विद्यार्थियों की तरह पढ़ाई को पूरा करना है. इसके लिए सभी प्रधान शिक्षकों को कई दिशा-निर्देश दी गयी. साथ ही विद्यालय की विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. वहीं कहा कि बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाना है. मौके पर बीआरपी-सीआरपी आदि उपस्थित थे.