अमड़ापाड़ा : डुमरचीर स्थित निपनियां स्कूल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शहरघाटी मॉर्निंग स्पोर्टिंग क्लब व बूढ़ीडूबा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. खिताबी भिड़ंत में शहरघाटी टीम ने एक गोल से बूढ़ीडूबा फुटबॉल टीम को पराजित किया.
विजेता टीम को मुखिया वर्षण हेंब्रम द्वारा तीन हजार को राशि देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता टीम को दो हजार पांच सौ रुपया देकर पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट के आयोजन में अध्यक्ष चरण सोरेन, सुशील टुडु, ग्राम प्रधान विरजू मुर्मू, रामनाथ मुर्मू, हुडिंग टुडु सहित कई की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट को देखने के लिये डुमरचिर, मालीपाडा, मंडरो, पड़ेरकोला, शहरघाटी, पालमंडो, तिलईपाड़ा, जामकुंदर सहित कई गांवों के सैकड़ों आदिवासी व पहाड़िया ग्रामीण मौजूद थे.