पेयजल संकट . जल-स्तर नीचे जाने से पाकुड़ के कई प्रखंडों में जलसंकट गहराया
Advertisement
बस दावों तक सिमटी रहमत, झंझावतों में िजंदगी
पेयजल संकट . जल-स्तर नीचे जाने से पाकुड़ के कई प्रखंडों में जलसंकट गहराया हिरणपुर : सरकार व प्रशासन भले ही लाख दावे कर ले लेकिन हिरणपुर प्रखंड के लोगों की जिंदगी आज भी वैसी ही है जैसी आजादी के पूर्व थी. यहां के कई गांवों में भीषण पेयजल संकट हो गया है. लोग काम […]
हिरणपुर : सरकार व प्रशासन भले ही लाख दावे कर ले लेकिन हिरणपुर प्रखंड के लोगों की जिंदगी आज भी वैसी ही है जैसी आजादी के पूर्व थी. यहां के कई गांवों में भीषण पेयजल संकट हो गया है. लोग काम धाम सब छोड़ कर दो घूंट पानी की जुगाड़ में दिन काट रहे हैं. प्रखंड के बाबूपुर पंचायत के पिपरजोड़ी, दलदली सहित कई गांवों में जल स्तर काफी नीचे चला गया है. कई चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. पिपरजोड़ी गांव में लगभग 40 परिवार हैं. वहीं दलदली में लगभग 150 परिवारों में करीब 500 आबादी है. जबकि गांव में दो से चार चापानल है. लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने के कारण घंटों इंतजार के बाद धीरे-धीरे पानी निकलता है.
जिसके कारण ग्रामीण अहले सुबह होते ही अन्य गांव जाकर पानी लाते हैं. वहीं कई लोग गांव से दूर पत्थर से बंधे जर्जर कुआं से अपनी प्यास बुझाने को विवश है. ग्रामीण गाब्रियल किस्कू, शीतल किस्कू, सुनील हेंब्रम, झंगल हेंब्रम, पतरास किस्कू आदि ने बताया कि पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. ना इलाके के नेता ध्यान दे रहे ना ही स्थानीय प्रशासन. विभाग को कई बार अवगत कराया गया है. इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement