पाकुड़ : दिशोम गुरु शिबु सोरेन के विरुद्ध बयानबाजी करने के विरोध में झामुमो जिला इकाई पाकुड़ की ओर से गांधी चौक के समीप गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. जिसका नेतृत्व झामुमो के जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने किया. पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी के हारने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के विरुद्ध गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
जिसे झामुमो कार्यकर्ता किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं करेगी. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम व नगर सांसद प्रतिनिधि अरदेंदु शेखर गांगुली ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से सीएनटी/ एसपीटी एक्ट में जो संशोधन किया है इसका क्षेत्र के जनता ने भाजपा को मुंहतोड़ जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के विरुद्ध जो बयानबाजी किया है वो गलत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक ही नेता शिबू सोरेन है जो आदिवासी समाज के विकास के हित को लेकर कार्य करती है. पुतला दहन के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की
. मौके पर झामुमो युवा नेता दिनेश बिलियम मरांडी, शहीन परवेज, शाहिद इकबाल, मैनुल हक, पप्पु गंगवानी, युसुफ खान, हाजी सिराजुल शेख, मुस्लोद्दीन शेख, भगवती गुप्ता, रेहान फारूकी, कौशर आलम, निर्मल भगत, निर्मल मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.