अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर में पैनम ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन की बैठक रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू भगत ने की.
बैठक में पैनम कोल परियोजना के अधीन चल रहे डंफरों को प्रत्येक माह डीजल की बढ़ोतरी करने, ट्रांसपोर्टिग दर बढ़ाने, लिंक रोड पर दुर्घटना होने पर पैनम के अधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्टर या उनके प्रतिनिधि को सूचना देने, कोयला ट्रांसपोर्टिग के विरुद्ध समय पर ट्रांसपोर्टर को भुगतान करने, सड़क दुर्घटना होने पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के माध्यम से प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान करने, कोयला का परिवहन दोपहर दो बजे के बदले चार बजे करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
डाकबंगला परिसर में पैनम ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन की बैठक में शशि कांत यादव, बबलू सिंह, अजय सिंह, बनारसी यादव, उमेश भगत, संतोष भगत, मुन्ना सिंह, बबलू भगत, दिनेश कुमार, संजय मिश्र, पिंटू सिंह आदि दर्जनों ट्रांसपोर्टर मौजूद थे.