तालझारी : सोमवार को थाना क्षेत्र के कल्याणी पंचायत अंतर्गत धनबाद भट्टा गांव में आगजनी में 8 परिवार के आशियाने को लील लिया. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गया है. जानकारी के अनुसार दोपहर के लगभग 12:30 बजे कलाचंद मंडल के घर से निकली आग की चिंगारी ने देखते ही देखते आठ घरों को अपने आगोश में ले लिया.
ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तेज हवा होने के कारण आग को काबू करना काफी मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड साहेबगंज को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आते-आते आग में सब कु छ जलाक र राख कर चुका था.