पाकुड़ : एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने सदर प्रखंड के तीन राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इसमें नवरोत्तमपुर पंचायत के रोशनी स्वयं सहायता समूह, चांदपुर पंचायत के ताजमहल स्वयं सहायता समूह व किस्मतकदमसार के किरण स्वयं सहायता समूह राशन डीलर शामिल है.
एसडीओ ने बताया कि निर्धारित मात्र से कम खाद्यान्न का वितरण करने, दो महीने से खाद्यान्न का वितरण नहीं करने व वितरण पंजी में फर्जी टीप निशान लेकर खाद्यान्न का वितरण करने की शिकायत मिली.
इस संबंध में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राम कुमार साह व जिला भू-अजर्न पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश मिंज द्वारा जमा किये गये निरीक्षण प्रतिवेदन के आलोक में तीनों डीलरों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है.