पाकुड़ : अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें नियमित शिक्षा मुहैया कराने को लेकर संचालित मदरसा दारूल उलुम गंधाईपुर अधिकारियों की लापरवाही के कारण अनियमित तरीके से संचालित हो रहे हैं.
सदर प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत अंतर्गत उक्त मदरसे में शिक्षकों की मनमानी की वजह से अधिकांश दिन मदरसा के बंद रहने के कारण बच्चों को शिक्षा व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रधान मौलवी एवं सहायक शिक्षकों के नियमित मदरसा नहीं आने के कारण वह अधिकांश बंद रह रहा है.
बुधवार को भी मदरसा के शिक्षकों एवं प्रधान मौलवी के नहीं आने के कारण बच्चों को घंटों बाहर खड़ा रहना पड़ा और थक हार कर वे अपने घर वापस चले गये.
प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि मदरसा के एक शिक्षक जियाउल हक छुट्टी पर हैं. जब मदरसा के बंद रहने को लेकर प्रधान मौलवी नसीम अख्तर के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ पाये गये.