महेशपुर : प्रखंड के सुंदरपहाड़ी एवं बाघमारा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन एवं परिवहन के मामले को लेकर बीते मंगलवार को जब्त किये गये पत्थर से लदे ट्रकों के मालिकों एवं चालकों के खिलाफ सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के लिखित शिकायत पर रद्दीपुर ओपी में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने थाना कांड संख्या 322/13 भादवि की धारा 454 एवं झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के तहत ट्रक संख्या डब्लुबी51-8848, डब्लुबी57ए-4442, डब्लुबी 25 इ-9965, डब्लुबी 23सी-1155, डब्लुबी 25एफ-0733, डब्लुबी 65बी – 0874, डब्लुबी 51ए-4669, डब्लुबी 51-7719, 6567, डब्लुबी 23-2283, डब्लुबी57 -8563, डब्लुबी 33- 6468 के मालिक एवं चालकों को अभियुक्त बनाया है.
यहां उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज के नेतृत्व में सुंदरपहाड़ी एवं बाघमारा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र मे छापेमारी की गयी और अवैध पत्थर परिवहन को लेकर 12 ट्रक एवं एक जेसीबी मशीन जब्त किया गया था.