पाकुड़ : सदर प्रखंड के नवरोत्तमपुर पंचायत में सरकारी जमीन पर अस्थायी रूप से बने झोपड़ी एवं दुकानों को पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में रविवार को हटाया गया.
उपमुखिया मो कमरूद्दीन शेख व वार्ड सदस्य सेंटू शेख की उपस्थिति में दर्जनों झोपड़ियों को सरकारी जमीन से हटाया गया. उपमुखिया श्री शेख ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. इससे निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया.