अमड़ापाड़ा : जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वर्ग नवम व दशम के छात्राओं को तीन-तीन ग्रुप में बांटने तथा कमजोर छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
इस दौरान विद्यालय में संस्कृत व अंगरेजी के शिक्षकों के नहीं रहने को लेकर प्रबंधन समिति को दो दिनों में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिया. श्री कुमार ने विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर वार्डन व लेखापाल को विशेष निर्देश दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को बताया कि सत्र 2013-14 में शत प्रतिशत परिणाम हासिल करने के निर्देश वार्डन व शिक्षकों को दिये गये.