मामला इलाज के दौरान डॉक्टर के साथ मारपीट का
महेशपुर : शुक्रवार की रात में इलाज के दौरान डांगापाड़ा निवासी मूसा शेख व उनके साथ आये अन्य लोगों द्वारा डॉक्टर राजीव शशि टोप्पो की पिटाई के विरोध में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये. दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम काज ठप कर दिया.
धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक के साथ की गयी मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग कर रहे थे. डॉ शैलेश कुमार, नवीन राय, राजेश कुमार, आनंद आर्य आदि ने बताया कि मूसा शेख सहित उनके साथ आये अन्य लोगों ने मारपीट की और गाली गलौज की.
वहीं मूसा शेख ने बताया कि हसीबूल शेख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था और डिय़ूटी में तैनात चिकित्सक ने समय पर इलाज नहीं किया. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शनिवार की सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक मरीजों को न तो स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पायी और न ही चिकित्सकीय परामर्श.