संघर्ष समिति ने नगरनवी रेलवे स्टेशन पर दिया धरना, कहा
पाकुड़ : जिले के नगरनवी स्टेशन परिसर में शहीद भगत सिंह संघर्ष समिति ने छह सूत्री रेल समस्याओं के निदान की मांग लेकर गुरुवार को धरना दिया. धरना का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष नागेंद्र राज मिश्र ने किया.
इस दौरान धरना पर बैठे ग्रामीण नगरनवी रेलवे स्टेशन में रेल सुविधाएं बहाल करने, रेल यात्रियों के साथ भेदभाव करना बंद करों आदि नारे लगा रहे थे. धरना के बाद हावड़ा रेल मंडल के डीआरएम के नाम प्रेषित मांग पत्र नगरनवी स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया.
समिति के अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि दर्जनों गांवों के ग्रामीण प्रतिदिन नगरनवी स्टेशन से जिला मुख्यालय सहित पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों के लिए जाते हैं और इससे रेल मंत्रलय को लाखों रुपये का राजस्व मिल रहा है, लेकिन सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि एक माह के अंदर मांगें पूरी नहीं की गयी, तो रेल चक्का जाम किया जायेगा.
मौके पर अयूब आलम, चंपा देवी, कमल माल, सुचित कुमार साह, दानारूल शेख, मो. ताजिरूद्दीन, बसीर शेख, नेजारूल शेख आदि थे. वहीं धरना को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जिला पुलिस के अलावा आरपीएफ अधिकारी, जवान व रेल अधिकारी आदि मौजूद थे.