फरक्का : फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनियाग्राम के आदुआ गांव में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने दुष्कर्म एवं हत्या के आरोपी टिंकू शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मृतका की मां फिरदौसी बीबी ने बताया कि बुधवार देर शाम टिंकू शेख घर पर आया और उनकी 13 वर्षीय पुत्री को बीड़ी लाने के बहाने अपने घर भेजा और उसके घर जाते ही टिंकू भी अपना घर गया.
फिरदौसी बीबी ने बताया कि जब रात भर लड़की वापस घर नहीं आयी तो टिंकू शेख से पूछताछ की गयी तो वह कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. गुरुवार की सुबह बच्ची का शव नग्न अवस्था में टिंकू शेख के घर के निकट पाया गया.
मामले की सूचना पुलिस को दी गयी और सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया है.