9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की क्षति, दर्जनों परिवार बेघर

– जयजीतसिंह/महेशपुर – – चक्रवाती तूफान फैलिन का असर, महेशपुर प्रखंड में ज्यादा नुकसान – महज एक मिनट के चक्रवाती तूफान ने देवपुर, सिराजपुर, धावाबथान, मकदमपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों के मकान को किया क्षतिग्रस्त चक्रवाती तूफान फैलिन का असर जिले के विभिन्न प्रखंडों में देखा गया. प्रखंड के देवपुर व सिराजपुर गांव में रविवार […]

– जयजीतसिंह/महेशपुर –

– चक्रवाती तूफान फैलिन का असर, महेशपुर प्रखंड में ज्यादा नुकसान

– महज एक मिनट के चक्रवाती तूफान ने देवपुर, सिराजपुर, धावाबथान, मकदमपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों के मकान को किया क्षतिग्रस्त

चक्रवाती तूफान फैलिन का असर जिले के विभिन्न प्रखंडों में देखा गया. प्रखंड के देवपुर सिराजपुर गांव में रविवार की शाम चार बजे आये तूफान ने दर्जनों ग्रामीणों के आशियाना को उजाड़ दिया. महज एक मिनट के इस तूफान से सबसे ज्यादा असर महेशपुर प्रखंड के देवपुर सिराजपुर के ग्रामीणों को उठाना पड़ा.

इसके कारण दोनों गांवों के टीन, फुस टाली से बने मकानों के छत उड़ गये. इसके कारण दर्जनों परिवार बेघर हो गये. उन्हें दूसरे के घरों में रहने को विवश होना पड़ रहा है. तेज आंधी, तूफान लगातार हुई बारिश के कारण रात भर प्रभावित लोग ठीक से सो नहीं पाये. तूफानी चक्रवात की वजह से प्रखंड के मकदमपुर, धावाबथान आदि गांवों में भी दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सिर्फ एकदो ग्रामीणों को आंशिक चोट आयी है. एसडीओ के निर्देश पर उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. तूफान की वजह से देवपुर गांव के साहेब मरांडी, चंडरा मरांडी, सुनील टुडू, मसीह हेम्ब्रम, पाकू मरांडी, शिव राम मरांडी, मनोज मुमरू, होपन हेंब्रम, हराधन हेंब्रम, सुरूची हांसदा, सुभाष सोरेन, सिराजपुर गांव के मुफिक शेख, सलाम शेख, हफीज शेख, सोफी शेख, सुधीर माल, सुखदेव माल, महमूद शेख, मितन घोष, बसेर शेख, कलाम शेख, कुदूश शेख, सिसिर माल सहित अन्य के घर तहसनहस हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें